सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर ही डेटा फीड करने के लिए आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप से गुरुवार को कोतवाली पौड़ी से लाइव डेटा फीड करने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया। कोतवाली पौड़ी से सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डेटा फीड करने के लिए गुरुवार को आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप की मदद से एक हादसे के डेटा को लाइव फीड किया गया। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा की सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने के लिए आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में पौड़ी के पाबौ चोपडयूं में हुए हादसे को लाइव डाटा फीड करवाया गया जिसे पाटीसैण के चौकी प्रभारी किशन दत्त ने किया। वहीं कोतवाली पौड़ी से इसे लाइव देखा गया साथ ही यहाँ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी इसका प्रशिक्षण दिया गया की आने वाले समय मे सड़क दुर्घटना होने पर मैके पर ही किस तरह से डेटा फीड किया जाना है। सड़क हादसे के लाइव डेटा फीड होने के बाद परिवहन विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए इसकी पूरी जानकारी भेज दी गयी है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक