गढ़वाल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के कार्यकाल से असंतुष्ट सदस्यों ने बुधवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक की सूचना पदाधिकारियों को कुछ दिन पहले ही दे दी गई थी लेकिन कार्यकारिणी के पदाधिकारी बैठक में नदारद रहे। जिस पर सभी सदस्यों द्वारा आक्रोश भी जाहिर किया गया सदस्यों द्वारा बताया गया कि अगस्त 2021 में नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया था लेकिन 5 महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी नई कार्यकारिणी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं और ना ही किसी भी बैठक का आयोजन किया गया है। जबकि कार्यकारिणी के गठन के दौरान निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक 3 माह में संगठन की बैठक की जाएगी ताकि सभी सदस्यों की समस्याओं को रखा जाए और संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जाए वहीं बुधवार को आयोजित बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आगामी 28 फरवरी सोमवार को अगली बैठक का आयोजन किया जाएगा यदि इस बैठक में पदाधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे तो सर्व सहमति से गढ़वाल प्रेस क्लब को भंग कर दिया जाएगा और जब तक सभी की सहमति नहीं बनती नयी कार्यकारिणी का गठन भी नहीं किया जाएगा।

