
उत्तरप्रदेश से बीते 20 फरवरी को तीन फेरीवाले पौड़ी पहुंचे थे और पौड़ी के एक स्थानीय होटल में रुके थे। वहीं बुधवार को मौ. रिजवान ने साथ वाले फेरीवाले से उसके सीने में दर्द की शिकायत बताई। जिस पर साथी फेरीवाला उसे मेडिकल स्टोर से दवा लाया। वह दवा लेने के बाद होटल की छत पर ही आराम करने लगा। मौ. रिजवान ने जब कुछ घंटो तक हरकत नहीं की, तो होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि होटल से दी गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पाया कि मौ. रिजवान जिसकी उम्र 38 वर्ष पुत्र पुत्तन शाह निवासी देवरनिया थाना अजीम नगर , जिला रामपुर , उ प्र की मौत हो चुकी है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की संभावना हो सकती है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।