वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु दिये थे निर्देश। वादी प्रशांत पुत्र मंगतराम, निवासी-ग्राम मासों, पोस्ट-चौथान, तहसील-बीरोंखाल थैलीसैण द्वारा अपनी भाभी प्रियंका (उम्र 23 वर्ष) पत्नी प्रह्लाद जो घर से बिना बताए कहीं चली गयी वापस घर नहीं लौटी, काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नही चल पा रहा है। जिस सम्बन्ध में राजस्व चौकी सयूसी पर मु0अ0सं0-01/22, धारा-365भा0द0वि0 पंजीकृत गयी। महिला अपराध होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को को स्थानांतरित हुयी। जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक दीपारानी के सुफुर्द की गयी। जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे ने उक्त मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा महिला की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गुमशुदा बालिका की ढूँढ खोज हेतु महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी तथा सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरुप उक्त गुमशुदा को नोएडा से सकुशल बरामद किया गया गुमशुदा को बयान हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Deepak Naudial
Editor