पौड़ी शहर के सार्थक रावत ने रुद्रपुर 2 से 4 नवंबर तक आयोजित हुई उत्तराखंड स्टेट ओपन सीनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतकर जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से शहरवासियों में खुशी बनी हुई है। सार्थक इससे पहले भी शतरंज में कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके है। 2 से 4 नवंबर तक रूद्रपुर में हुई उत्तराखंड स्टेट ओपन सीनियर शतरंज चैपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पौड़ी के सार्थक रावत ने टॉप 5 प्रतिभागियों ने जगह बनाई। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 5 में से 4.5 अंक हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। वह दिसंबर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व सार्थक रावत ने मदुरई तमिलनाडु में ऐथेंस ऑफ द ईस्ट द्वितीय इंटरनेशनल गैंडमास्टर ओपन टर्नामेंट में अपनी कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने दो इंटरनेशनल मास्टर्स को हराते हुए, एक विमेन इंटरनेशनल मास्टर और चेस मास्टर के साथ ड्रा भी खेला था। वहीं सार्थक की इस उपलब्धि से शहरवासियों में खुशी बनी हुई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक