उत्तराखंड में कांग्रेस कल से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. ऐसे में इस भारत जोड़ो यात्रा के निशाने पर प्रदेश की धामी सरकार रहेगी. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन राज्य के ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार पर हमला बोला जाएगा. लिहाजा, कांग्रेस पहले दिन प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इस यात्रा को शुरू करेगी। बता दें कि कल यानी 7 नवंबर से चमोली जिले के सीमांत गांव माणा से प्रारंभ हो रही भारत जोड़ो यात्रा पहले दिन अंकिता हत्याकांड की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग को समर्पित होगी. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि शुरू से ही राज्य सरकार अंकिता हत्याकांड की लीपापोती में लगी थी. हत्याकांड के बाद रातों रात उस रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सबूत मिटाने की साजिश की गई.
सिद्धांत उनियाल
संपादक