कोट ब्लॉक के माँ भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में नवरात्र में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रतिभाग किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर भुवनेश्वरी सिद्धपीठ मे रविवार को मां के कालरात्रि रूप में पूजन के बाद भुवनेश्वरी मन्दिर समिति दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम भजन प्रतियोगिता विद्यालयी कार्यक्रम संचालित हुए कीर्तन प्रतियोगित मे 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। वही रविवार को पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी और नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन दिन में उन्हें मंदिर में आने का शुभ अवसर मिला है और पूर्व में भी वह कई बार इस मंदिर में आ चुके हैं उन्होंने मां भुवनेश्वरी से प्रार्थना की है कि क्षेत्र की सुख शांति के लिए वह अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें। वही नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि मां भुनेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं नवरात्रि के शुभ अवसर पर यहां पर काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मां के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। वही आचार्य नवीन ममगाईं ने जानकरी दी है कि आज गढ गौरिल पौडी, घुरदौडी , पलोटा और कडाकोट की मण्डली ने प्रस्तुति दी साथ ही सरस्वती विद्यामन्दिर विकाश मार्ग पौडी व प्राथमिक विद्यालय ल्वाली विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया। मां भुवनेश्वरी मे इस वर्ष बहुत दूर दूर से श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं मन्दिर परिसर मे भक्तिमय माहोल की अद्भुत आभा बनी हुई है।
Deepak Naudial
Editor