पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष व गढ़वाल आयुक्त के मुख्यालय पौड़ी में न बैठने को गंभीर विषय बताया है। उनका कहना है कि पलायन आयोग और कमिश्नरी का मुख्यालय पौड़ी में है और इन दोनों कार्यालयों का संचालन भी पौड़ी से ही होना चाहिए। कहा कि सीएम से इस मामले में बातचीत की जाएगी ताकि इसमें जल्द सुधार हो सके। विधायक राजकुमार पोरी ने सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी व त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के बावजूद भी ल्वाली झील योजना के अनुरूप अपना वास्तविक स्वरूप नहीं ले पाई है। वहां विभाग ने पूरी धनराशि खर्च कर चेकडेम बना दिए है और उन्होंने इस मामले में डीएम पौड़ी से मुलाकात कर मामले की जांच किए जाने की मांग की गई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक