पौड़ी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जहां परिजन लगातार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके नाम से सोशल मीडिया पर खाता संख्या डालकर धनराशि एकत्र करने की बात कह रहे हैं जिस पर अब पौड़ी पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अंकिता के परिजनों को सहायता के लिए धनराशि एकत्र करने की बात कही जा रही है जो पूरी तरह से झूठी है इस पूरे प्रकरण की जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। वहीं अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि उनके द्वारा किसी को भी अपना खाता नंबर नहीं दिया गया है और ना ही किसी प्रकार से आर्थिक सहायता की मांग की गई है। बताया कि कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर इस तरह से अंकिता के नाम पर धनराशि एकत्र करने की बात कह रहे हैं उस विषय पर उनके द्वारा किसी से इस तरह की सहायता नहीं मांगी गई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक