परिवाहन विभाग के परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार एवं संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ) कोटद्वार के द्वारा कोटद्वार- दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संयुक्त चेकिंग कर 15 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत किये गए। साथ ही आने जाने वाली बसों एवम छोटे वाहनों को रोककर उनकी यांत्रिक एवं भौतिक दशा की जाँच की गई। सभी वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को यह सख्त चेतावनी दी गयी कि किसी भी दशा में वाहनों में अतिरिक्त सवारी न बैठाई जाए एवं स्वयं भी वाहन को चलाने से पूर्व उसकी यांत्रिक एवं भौतिक दशा की जांच की जाए।
सिद्धांत उनियाल
संपादक