नगर पंचायत सतपुली में स्वच्छ्ता व पर्यावरण की गतिविधियों व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सतपुली के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह रावत को नियुक्ति पत्र देकर स्वच्छ सर्वेक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया । अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने बताया कि प्रत्येक नगर निकाय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए लोकल टू वोकल के तहत नगर के व्यक्ति को ब्रांड अंबेसडर बनाया जा रहा है । जिसके तहत सतपुली के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह रावत को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । ब्रांड एंबेसडर के नेतृत्व में नगर पंचायत सतपुली में स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा । साथ ही बताया कि नगर पंचायत सतपुली में जनवरी माह यूजर चार्जेस में वृद्धि हुई है । उन्होंने बताया कि जनवरी माह में चालीस हजार रुपये का यूजर चार्ज प्राप्त हुआ है जो कि पहले पन्द्रह से बीस हजार था ।
