नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज विकासखंड पाबौ के राजकीय इंटर कालेज पाबौ परिसर से सिमखेत तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पाबौ टीसी रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण गढ्ढों व कूड़ेदान के माध्यम से किया जाना आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक का कचरा पशुओं के लिए हानिकारक है, जिससे पशुओं की असमय मृत्यु हो जाती है। कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति ध्यान देना चाहिए तथा उसके लिए समय-समय पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। जिससे विभिन्न स्थलों पर फैली गंदगी साफ हो सकेगी। वहीं प्रधानाचार्य अमित कठैत ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता का उद्देश्य युवाओं द्वारा गांव-गांव तक पहुंचाना है। कहा कि युवा ही स्वच्छता की अलख को जला सकते हैं। इस दौरान युवाओं द्वारा लगभग 400 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को खंड विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे युवाओं को सम्मानित भी किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक