एसएसपी श्वेता चौबे ने शनिवार को पौड़ी जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पहले चमोली जिले की एसपी थी। शासन की ओर से पौड़ी जिले के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान की जगह श्वेता चौबे को पौड़ी जिले की कमान सौंपी थी। पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले में लॉ एंड ऑडर की व्यवस्था को ठीक करने और फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने जाने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। कहा कि फरियादी जिस भी तरह की पुलिस से संबंधी शिकायत लाएंगे उनका निस्तारण किया जाएगा। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि जिले में महिला अपराधों सहित गंभीर तहर के अपराधों पर अंकुश लगाने का काम होगा। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होने दी जाएगी। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस जागरूकता अभियान भी चलाएगी ताकि लोग साइबर ठगी के शिकार न हो इस तरह के मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक