नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा वर्चुअल माध्यम से
पौड़ी, रूद्रप्रयाग व चमोली जिले की राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतुल्य भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिले स्तर की प्रतियोगिता में पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली के नेहरु युवा केंद्रों व राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें पौड़ी जिले से पारस रावत प्रथम, दिवाकर गोदियाल द्वितीय रहे। वहीं रुद्रप्रयाग से निशा प्रथम व मयंक सिंह द्वितीय रहे। साथ ही चमोली से वैभव सकलानी प्रथम व प्रियंका शाह द्वितीय रहे।

