
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से जनपद पौड़ी में पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जनपद पौड़ी के 0 से 5 वर्ष के 56219 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 788 स्थायी बूथ, 19 ट्रांजिट बूथ के साथ ही 26 मोबाइल टीमें बनाई गई है। पल्स पोलियों अभियान को लेकर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठकें भी करायी जा चुकी हैं। बताया कि 27 फरवरी को पोलियो की खुराक पीने से वंचित रहने वाले बच्चों को 28 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न टीमों के माध्यम से घर -घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज आदि विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी लोगों से अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को 27 फरवरी के दिन अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की है।