उपभोक्ताओं को ऑन लाइन रसद वितरण नहीं करने वाले बीस से अधिक सस्ता गल्ला विक्रेताओं को पूर्ति महकमे ने नोटिस जारी किए है। सस्ता गल्ले की दुकानों से ऑन लाइन रसद विरतरण को लेकर पहले ही शासन स्तर से सख्ती की गई थी। इसके तहत जिलों में डीलरों को कार्डधारक उपभोक्ताओं को ऑन लाइन ही रसद वितरण किया जा रहा है। लेकिन 20 से अधिक डीलर शत प्रतिशत ऑन लाइन रसद वितरण नहीं कर रहे थे। पौड़ी के डीएसओ केएस कोहली ने बताया कि इस मामले में उक्त सभी डीलरों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से रसद का वितरण ऑन लाइन करने को कहा गया है। यदि नोटिस के बाद भी रसद ऑन लाइन नहीं बांटी जाती है तो जमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक