राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सुशासन दिवस के अवसर पर राजभवन में उत्कृष्ट जिलाधिकारी पुरस्कार-2022 से पांच जिलाधिकारियों को सम्मानित किया। जिसमें पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान भी सम्मिलित है इस सूचना के बाद पौड़ी के सभी लोगों में खुशी का माहौल है। वही सम्मानित होने वाले जिलाधिकारी में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे़, नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना शामिल है। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉआशीष चौहान पहले भी कई महत्वपूर्ण मंच पर सम्मानित हुए हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया है और इस बार देहरादून के राजभवन में भी उन्हें उत्कृष्ट जिलाधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक