रविवार 25 दिसंबर 2022 को घुसगलीदार में मकरैन मेले की प्रथम बैठक आयोजित की गई जिसमें की जिसमें की सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार में मकरें मेला 2 दिनों 14 जनवरी तथा 15 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा जिसमें की महिला मंगल दलों द्वारा नाटक तथा थड़या चौफला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा व साथ ही खेल समिति द्वारा क्रिकेट ,वॉलीबॉल तथा रस्साकशी का भी आयोजन किया जाएगा महिला मंगल दलों में प्रथम पुरस्कार 7100 द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार 3100 साथ ही सांत्वना पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किया जाएगा तथा इसके साथ ही ढोल सागर प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा प्रत्येक महिला मंगल दल की टीम को अपने साथ ढोल दमऊ के साथ आना अनिवार्य होगाआज की प्रथम बैठक में अध्यक्ष श्रीमान नेत्र सिंह बिष्ट।मार्गदर्शक अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल विलेस्वर पटवाल सचिवकमल रावत अध्यक्ष खेल समिति नीरज पटवाल संयोजक कैलाश प्रसाद,सुनील, विनोद विक्रम ,अनूप आदि लोग उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक