वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान और पुरस्कृत किया गया है रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दरअसल जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी श्वेता चौबे को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ पुष्कर सिंह धामी द्वारा “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरुस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक ने इस कहावत को चरितार्थ किया है, बेटियों को दो इतनी पहचान, बड़ी होकर बने देश की शान। वहीं इस सम्मान के बाद पौड़ी पुलिस की ओर से एसएसपी पौड़ी को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गयी।
Deepak Naudial
Editor