राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालकर इन महान विभूतियों द्वारा देश की आजादी एवं देश के लिए किये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताकर उनके द्वारा दिये गये अंहिसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही महोदय द्वारा समस्त कार्मियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा लिखी गयी पुस्तक My Experiments with Truth एवं लालबहादुर के आत्मबल एवं आत्मसुद्धि के बल पर इनके द्वारा देश को किस प्रकार आजाद करवाया गया, के बारे में सम्बोधन किया गया। इसी अवसर पर पुलिस लाइन में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण कर सभी कार्मिकों द्वारा “रघुपति राघव राजा राम” की धुन गायी गयी। इसी क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकियों के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी/ लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गये।
Deepak Naudial
Editor