पैठाणी स्थानीय निवासी ने थाना पैठाणी पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि 23 सितंबर को उनकी पुत्री, जो घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, के समबन्ध में थाना पैठाणी में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा गुमशुदा की तलाश कर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष पैठाणी विरेन्द्र सिंह रमौला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी इलैक्ट्रिक सर्विलांस की मदद से तथा मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना पैठाणी पुलिस द्वारा ग्राम-ढाणा सेक्टर-8, मानेश्वर गुडगांव (गुरुग्राम) से गुमशुदा को सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक