एसएसपी श्वेताचौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादकपदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान (1) अभियुक्त रमेश थापा को सिद्धबली मन्दिर के पास से 58 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (2) अभियुक्त महावीर सिंह को मोटाढ़ाग चौराहे के पास से 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (3) अभियुक्त मतलूब को आमपड़ाव के पास से 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक