पौड़ी पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए 12 घण्ट के अन्दर देवप्रयाग से गुमशुदा हुए बालक को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यों को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में 1 सितंबर को ग्राम प्रधान अमित कोहली निवासी ग्राम लीही पौड़ी पौडी गढवाल ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनकी ग्राम सभा का एक लड़का नमन सिंह निवासी ग्राम पोखरी, पौडी जिसकी उम्र-19 वर्ष जो घर से बिना बताए कही चले गया है, जो नशे का भी आदी है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील पंवार अन्य पुलिस कर्मियों के उपरोक्त गुमशुदा की तलाश के लिए सम्बन्धित स्थानों को रवाना हुये। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से गुमशुदा बालक नमन सिंह को चार धाम यात्रा पुराना पैदल मार्ग देवप्रयाग के पास से सकुशल बरामदकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक