आजादी के अमृत महोत्स के तहत शनिवार को देवप्रयाग व गंगा घाट पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई अभियान, गंगा आरती सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज देवप्रयाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग के छात्र, स्काउट गाइडों द्वारा बाजार से रामकुण्ड घाट तक प्रभात-फेरी निकाली गयी। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड नाटक, सरस्वती विद्या मंदिर व संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा छात्रों व उपस्थित जनसमूह को गंगा शपथ दिलायी गयी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक