कोतवाली लैन्सडाउन क्षेत्रान्तर्गत आउट हाउस बगंला में
पीतल के लॉक चिटकनिया व अन्य सामान चोरी होने की घटना का कोतवाली लैन्सडाउन प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुये अभियुक्त संदीप थापा (उम्र-25 वर्ष) पुत्र कमल थापा, निवासी- माया कोटी मैडम का घर लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल मूल निवासी नेपाल को करीब 10 किग्रा पीतल के लॉक, चिटकनिया व लॉक के पुर्जे शत प्रतिशत माल के साथ गैस एजेन्सी लैन्सडाउन के पास से गिरफ्तार किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक