सीएचसी कोट में सड़क दुर्घटना होने पर आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप से डेटा फीड करने का प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी कोट में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में यहां पर मौजूद रहे सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ को इसके बारे में समुचित जानकारी दी गई. डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा की सड़क दुर्घटना को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने के लिए आई.आर.ए.डी. मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में जनपद पौड़ी के विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं सीएचसी कोट में भी इसका प्रशिक्षण दिया गया बताया कि यह ग्रामीण इलाका है यहाँ पर गंभीरता से प्रशिक्षण दिया है साथ ही इस प्रशिक्षण के माध्यम से यहां पर मौजूद रहे सभी चिकित्सकों,फार्मेसिस्ट को जानकारी दी गई कि किस तरह से मौके पर ही इस ऐप में डेटा फीड करना है ताकि आने वाले समय में हम सड़क दुर्घटनाओं पर कमी ला सकें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक