लखनऊ के रहने वाले श्रेयांश ने थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी कि उनका एप्पल ऐरपोड जिसकी कीमत लगभग रू0 30,000/- है, जो रामझूला क्षेत्र में कही खो गया है। सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये काफी खोजबीन एवं अथक प्रयास कर आई पोर्ट को खोजकर श्रेयांश निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ आई पोर्ट एप्पल अपने पास पाकर श्री श्रेयांश ने पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रसंशा की गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक