खेल विभाग पौड़ी के तत्वाधान में 22 नवंबर से राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का कंडोलिया मैदान में आयोजनकिया जाएगा। वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि खेल विभाग पौड़ी द्वारा 22 से 24 नवम्बर तक राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता ओपन बालक वर्ग का आयोजन किया जाना है जिस हेतु जनपद पौड़ी का वालीबॉल चयन ट्रायल 18 नवम्बर को पुलिस लाईन पौड़ी में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र व एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार की प्रति प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।
Deepak Naudial
Editor