जनपद पौड़ी के थाना कोटद्वार पर शिकायती प्रर्थना पत्र दिया गया था कि प्रार्थी की भानजी घर से बिना बताये कही चली गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर 186/2022, धारा 365 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एव सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 12 सितंबर को क्लेग चिल्ड्रनस होम करोलबाग दिल्ली से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपहर्ता ने पूछताछ में बताया कि वह घर से नाराज होकर दिल्ली की बस में बैठकर दिल्ली चले गयी थी, जहाँ एक ओटो ड्राइवर ने उसको पुलिस की मदद से क्लेग चिल्ड्रनस होम करोलबाग भेजा गया।
Deepak Naudial
Editor