एसएसपी पौड़ी की ओर से जारी आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत में चैकिंग अभियान चलाकर ओवरलोडिंग भवन सामग्री परिवहन करने वाले ट्रक/डम्फर चालको, क्षमता से अधिक सवारियां परिवहन करने वाले बस/मैक्स चालको और बिना हेलमेट पहकर बाइक चलाने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसमें 08 वाहनों से ₹4000 संयोजन शुल्क, 03 ड्राइविंग लाइसेंस सीज, 01 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीज किया गया है। मौके पर उपस्थित वाहन चालको और आम नागरिको को इस प्रकार खतरनाक तरीक़े से यात्रा करने से होने वाली दुर्घटना व जान माल के नुकसान के सम्बंध जानकारी देकर भविष्य में इस प्रकार यात्रा ना करने के लिए बताया गया।

