उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट व बीमोहन नेगी कला न्यास के संयुक्त तत्वावधान में नगरपालिका सभागार न्यू काम्पलेक्स एजेंसी चौक में चित्रकार स्व.बीमोहन नेगी की 5वीं पुण्यतिथि पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बीमोहन नेगी व स्थानीय नवोदित बाल कलाकारों की कला प्रदर्शनी लगाई गई। शहरवासियों ने कला प्रदर्शनी को खूब सराहा। इस दौरान रचनाधर्मी स्व.शेखर जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता स्व.हीरालाल टम्टा को श्रद्धांजलि भी दी गई
सिद्धांत उनियाल
संपादक