ग्रामसभा श्रीकोट निवासी एक लड़की के गंगाभोगपुर में स्थित एक रिसार्ट से लापता होने के मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी। डीएम ने इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी है। पौड़ी के एसएसपी ने जांच रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने की पुष्टि की है। साथ ही थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है। वहीं, लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर जल्द ही लड़की का पता लगाने की मांग उठाई। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची ग्रामसभा श्रीकोट निवासी सोनी देवी ने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर स्थित रिसार्ट में बीती 28 अगस्त से रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। बीती 18 सितंबर को वह रिसार्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मामले में राजस्व प्रशासन ने काई कार्रवाई नहीं की। कहा कि उनकी बेटी के लापता होने के मामले में रिसार्ट मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों का हाथ है। उन्होंने बताया कि रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है। इससे पूर्व परिजनों व ग्रामीणों ने बीते बुधवार को डीएम कार्यालय आकर जल्द लड़की का पता लगाने की मांग उठाई थी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक