जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र से संदिग्ध हालात में लापता रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मामले की पुलिस मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित भाजपा नेता विनोद आर्या का बेटा है। मालूम हो कि ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा दिनांक 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। गुरुवार को पुलिस ने इस रिजॉर्ट के चार कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। लेकिन, अंकिता के बारे में अभी तक ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। कुछ लोग प्रकरण को एक रसूखदार नेता से भी जोड़कर देख रहे हैं। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, चीला बैराज मार्ग पर गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता भंडारी (19) पुत्री वीरेंद्र भंडारी निवासी श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल 19 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
Deepak Naudial
Editor