मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया है वह उसकी प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सम्बंधित अधिकारियों से केसीसी प्रगति की जानकारी ले तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि अधिकारी को विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को लक्ष्य देने तथा किसानों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी देने को कहा। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि संपूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आए तथा केसीसी का प्लान तैयार कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि किसानों के लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं, जिससे वह समय पर स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को कहा कि बैंक में किसानों के जो फार्म जमा हैं, उन्हें स्वीकृति प्रदान करें। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को क्रेडिट कार्ड लेने हेतु जागरूक किया जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए विभागों और बैंकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किये हैं वह उसकी प्रगति बढ़ाएं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक