मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में रोड सेफ्टि की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को जहां-जहां मार्ग डेंजर हैं उन मार्गो का सर्वे कर उसका प्रपोजल तैयार करने तथा समस्त उपजिलाधिकारियों को भी ऐसे मार्गो को चिन्हित करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा ग्रामीण मार्गो का सर्वे 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोनिवि को जहां-जहां अंधे मोड़, ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कार्य तथा कै्रश बैरियर, साईनेज बोर्ड सहित अन्य लगाये जाने की आवश्यकता है उसका प्रपोजल बनाने को कहा। कहा कि मार्गो ऐसे मार्गो का सुधारीकरण होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक