परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय की अध्यक्षता में आज धुमाकोट तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में कुल 23 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जाता है, अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उसमें प्रतिभाग कर लोगों की समस्याओं का समाधान करे।धुमाकोट तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, विद्युत सहित अन्य विभागों की रही। परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण 15 दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करें। कहा कि पूर्व तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनका भी तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करे। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाले तहसील दिवस का प्रचार-प्रसार बैठक से पूर्व में करें। जिससे आम जनमानस को बैठकों की जानकारी मिल सके व लोग बैठक में प्रतिभाग कर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक