जनपद पौड़ी के सिमड़ी में हुए बस दुर्घटना में 30 सीटर थी बस 50 से अधिक लोग थे सवार आरटीओ ने तकनीकी रिपोर्ट दे दी है । जनपद पौड़ी के बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिमड़ी के समीप मंगलवार को हुई बारात बस दुर्घटना को लेकर परिवहन महकमे ने प्राथमिक जानकारी जुटाते हुए रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वह 30 सीटर थी। 30 सीटर बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे। मामला ओवरलोडिंग का भी है। आरटीओ की तकनीकी टीम ने प्रथमदृष्टा वाहन पर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह हादसे होने की बात रिपोर्ट में की है। इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक