स्व. एलएम कोठियाल की चौथी पुण्य तिथि पर उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा उनको याद किया। नागरिक कल्याण मंच और उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा एलएम कोठियाल स्मृति वन में साफ- सफाई की गई। राकइंका पौड़ी सभागार में बच्चों के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय कला, समाज और जीवन था। गोष्ठी के मुख्य वक्ता चित्रकार, रंगकर्मी, शिक्षक आशीष नेगी थे। उन्होंने कला साहित्य के जरिए समाज को बेहतर बनाने का संदेश देते हुए बच्चों को कला के क्षेत्र में रोजगार के अवसर की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छोटी चिड़िया कहानी का वाचन किया ।जिससे उन्होंने बच्चो को कहानी का वाचन का तरीका भी बताया। इस अवसर पर राकइंका पौड़ी की भूमिका, डीएवी इंटर कॉलेज के तैयब, राइंका पौड़ी के शशांक, एमआईसी के हर्ष को उनके, शिक्षा, कला, संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन हेतु भूमिका ललित मोहन कोठियाल प्रतिभा पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर गणेश बलूनी, जगमोहन डांगी, सुरेंद्र सिंह रावत, राकइंका की प्रधानाचार्या ममता काला, ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी, प्रियंका नेगी, भगवती, आशीष मोहन नेगी, स्वप्निल, राजेंद्र आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक