खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत कंडारा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। झिरकोण खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 14 कबडडी में लीलावती इंटर कालेज निसणी ने अनूप भारती मेमोरियल पब्लिक स्कूल को हराया। अंडर 17 कबडडी में लीलावती इंटर कालेज निसणी ने राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कंडारा को हराया। इस मौके पर राप्रावि निसणी की प्रधानाचार्य निर्मला देवी, धमेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, जगमोहन बिष्ट, दिनेश नेगी, विजय सिंह नेगी, प्रदीप सिंह, मातबर सिंह रावत आदि शामिल रहे।
Deepak Naudial
Editor