कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागवार चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यो, उनकी प्रगति व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागोें से संबंधित उठाए गये विकास कार्यो के संबंध में की गई शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों से समाधान का ब्यौरा प्राप्त किया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक करते समय राज्य योजना, जिला योजना तथा अन्य सहायतित मद से सड़क व संपर्क निर्माण कार्यो, सुधारीकरण, पेचवर्क और डामरीकरण के संबंध में गुणवत्ता बढ़ाने व तेजी से कायो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि जिन डिवीजनों में सड़क निर्माण से संबंधित कोई किसी भी तरह का विवाद है उसका स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समाधान करें। जिन सड़क निर्माण कार्यो में अभी तक मुआवजा देना शेष है उसमें तत्काल लोगों को मुआवजा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है उनको प्राथमिका में पहले ले और बरसात से पूर्व वहां पर सभी तरह के सुधारात्मक व सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करवाएं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक