उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी व पूर्ति निरीक्षक शैलद्र बडोला की संयुक्त टीम ने देवप्रयाग रोड स्थित सस्ते गल्ले की दुकान का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में अत्यधिक सीलन पाई गई जिससे खाद्य सामाग्री खराब होने एवं फफूंद लगने की संभावना व्यक्त गयी। साथ ही दुकान में साफ-सफाई नही होने, अत्यधिक गंदगी तथा शटर बंद होना पाया गया। इसके साथ ही दुकान में रेट लिस्ट न होने व स्टाक पंजिका अपडेेट नही पाये जाने के कारण उपजिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति करने हेतू पूर्ति विभाग को निर्देश दिये। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सदर के नेतत्व में राजस्व विभाग व पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने देवप्रयाग रोड़ स्थित शाह फिलिंग पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फिल्टर पेपर जांच, नमी की जांच व डेंसिटी की जांच की गयी। नमी परीक्षण के दौरान पेट्रोल एवं डीजल के टैंक में नमी पाई गयी जिस संबंध में इंडियन आयल के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं शौचालय में विशेष सफाई हेतु तथा प्रदूषण जांच केंद्र को चालू करने के निर्देश दिये गये।
सिद्धांत उनियाल
संपादक