जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी ने पौड़ी नगर के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने धारा रोड़ में 02 किराने की दुकान, लोअर बाजार में 01 दुकान तथा धारा रोड़ में शिवम होटल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शिवम होटल में मिठाई, खानपान के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई गई।
उपजिलाधिकारी ने धारा रोड़ स्थित शिवम होटल के निरीक्षण के दौरान वहां खाद्य सामाग्री सामाग्री गंदी बिखरी पाई गयी तथा उन्हें ढका नहीं गया था। साथ ही होटल में बासी आटा गूंथा हुआ पाया गया व कढ़ाई में तेल भी खुला पाया गया। उसी तेल को बार-बार खाने में उपयोग करने पर शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उपजिलाधिकारी ने होटल व्यवसायी को सख्त निर्देश दिये कि होटल में साफ-सफाई के अलावा बासी आटा, तेल, मिठाई का उपयोग न करें। कहा कि दिये गये निर्देशों का उल्लघंन करते हुए दुबारा पाया जाता है तो भारी जुर्माना तथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ ही इलैक्ट्रानिक तोल व बाट-माप का समय-समय पर सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक