स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14 से 15 अगस्त तक कोविड वेक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि,आज जनपद में 17 सेशन साइट के माध्यम से 252 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया एवं 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिस के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है,उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में 1 डोज का 100% और 2 डोज में 90% लोगों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है राज्य में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके द्वारा अपील की गई कि कोविड का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए स्वयं एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करें ,साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति जिन्हें 2 डोज के 6 माह पूर्ण हो चुके हैं वे सभी लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकरअपनी प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।
Deepak Naudial
Editor