आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों को सजाने व साफ सफाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं और सबसे साफ व स्वच्छ तीन कार्यालयों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिस के क्रम में पौड़ी जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में सजावट का कार्य तेजी से करते हुए पूर्ण कर लिया गया है। वहीं मंडल मुख्यालय पौड़ी का मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय(CMO) सभी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है पिछले दो दिनों से इसे सजाने की तैयारियां की जा रही थी और इसे सजा कर पूरा कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार की ओर से जारी निर्देशों के तहत उनके कार्यालय को पूरी तरह से साफ स्वच्छ बनाने के साथ ही तैयार कर लिया गया है। वहीं सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम पौड़ी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीएमओ कार्यालय में स्वच्छता व सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है यहां पर सभी कार्यालयों के दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से रखा गया है चारों तरफ साफ-सफाई और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की तरह लाइटों से पूरे कार्यलय को जगमगा दिया है जो कि सभी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन रहा है रविवार को जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से बनाई गयी स्वछता समिति द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया है।

