उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के स्तर से दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाली पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी/पी0ए0सी0/आई0आर0बी0/अग्निशामक (पुरुष/महिला) लिखित परीक्षा से सम्बन्धित सुरक्षा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ब्रीफिंग ली गयी। थाना प्रभारी (कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी) अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस भर्ती परीक्षा में विशेष सतर्क दृष्टि बनाकर फ्लाईंग स्काड के साथ पूरे दिन राउण्ड पर रहेंगे।
निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की चेकिंग फ्रिसिंग करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर कार्मिकों को नियुक्त करेगें। जो लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिबन्धित वस्तुओं (मोबाईल फोन,बटन केमरा,ब्लूटूथ, पेन केमरा आदि इलेक्ट्रिक डिवाइज) की चेकिंग करेगें। परीक्षा को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुये परीक्षा केन्द्रों के बाहर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाये रखेगें। जनपद पौड़ी गढ़वाल के 23 परीक्षा केन्द्रों (पौड़ी-06, श्रीनगर-08 एवं कोटद्वार-09) में आयोजित की जायेगी लिखित परीक्षा सम्भवत: अभ्यर्थीगण आयोग द्वारा निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जायें, ऐसे में परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये जाने हेतु नियुक्त पुलिस बल का अहम रोल रहेगा। इसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटीरत्त पुलिस कार्मिकों को पारदर्शी रहकर निर्धारित वर्दी में समय 08:45 बजे से पूर्व केन्द्रों पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त पुलिस बल अभ्यर्थियों को कतारबद्ध कराते हुए उनकी चेकिंग इत्यादि होने के बाद ही परीक्षा कक्षों के अन्दर भेजेंगे। परीक्षा केन्द्रों के 200 मी0 की परिधि में धारा-144 CrPc लागू है, जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की ओर से आदेश निर्गत किये जा चुके हैं। उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्र के आस-पास रहने वाले लोगों को आज ही सूचित कर देंगे। ड्यूटीरत पुलिस बल द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर पूर्णतया शान्ति व्यवस्था बनायी रखी जायेगी। इस हेतु सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त मजिस्ट्रेटोम को अपेक्षानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त पुलिस बल परीक्षा कक्ष के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, जब तक उनको सम्बन्धित नोडल अधिकारी अथवा केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा न बुलाया जाए। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही के उपरान्त ही अपने ड्यूटी प्वाइन्ट से प्रस्थान करेंगे। सभी को अपनी ड्यूटियों को पूर्ण सजगता, ईमानदारी एवं तन्मयता से किये जाने तथा आयोजित होने वाली परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक