शनिवार को कंडोलिया व रांसी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के गोला फेंक अंडर 14 बालक वर्ग में अनुप रावत पहले, सक्षम बिष्ट दूसरे व प्रसिद्ध रावत तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के भाला फेंक में प्रतीक रावत ने पहला, शिवांग रावत ने दूसरा व ऋषभ ने तीसरा स्थान पाया। अंडर 17 बालक वर्ग चक्का फेंक में लक्की चंद पहले, अरूण दूसरे व आलोक तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग के ऊंची कूद में प्रतीक पहले, राहुल दूसरे व आकाश तीसरे, अंडर 14 लंबी कूद बालक वर्ग में रिति, आदित्य व मनीष क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 21 के 400मी दौड बालक वर्ग आसिफ ने पहला, राहुल ने दूसरा व अंकित ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 के 1500मी दौड़ में विवेक पहले, रोहन दूसरे व प्रवेंद्र तीसरे स्थान पर रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक