रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन (पुरुष, महिला) की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में इस परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए 6 केंद्र पौड़ी में, 8 केंद्र श्रीनगर में व 9 केंद्र कोटद्वार में बनाए गए हैं। परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संपंन करवाने को लेकर डीएम डा. आशीष चौहान ने तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड को परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आयोग के मानक के अनुरूप बहुत ही गंभीरता से परीक्षा को संपादित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने प्रवेश पत्र और प्रॉपर आईडी प्रूफ के साथ समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। डीएम ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की परीक्षा की नकल करने की मैनुअल व इलेक्ट्रॉनिक सांमग्री को साथ नहीं लाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में शांति व्यवस्था को भंग करने व परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास नहीं करेगा। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा की गोपनीयता और व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करेगा तो उस पर संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक