एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाइन पौडी का शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस लाईन के क्वार्टर गार्द में सलामी ली गयी व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। गार्द में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों का टर्न आउट एवं शस्त्र अभ्यास उत्तम कोटि का होने पर समस्त गार्द को उत्तम प्रवृष्टि प्रदान की गयी। तत्पश्चात पुलिस कर्मचारियों की किट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य आरक्षी 09 स0पु0 सुभाष चन्द्र व आरक्षी 89 ना0पु0 प्रदीप राठौर के किट का व्यवस्थापन उत्कृष्ठ कोटि होने पर दोनों कर्मचारियों को नगद पारितोषिक प्रदान किया गया। पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं स्टोर, आरमरी, मैगजीन, वस्त्र भण्डार, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, स्मार्ट कर्मचारी बैरक, परिवहन शाखा, भोजनालय, कैश कार्यालय, सी0पी0सी0 कैन्टीन, चक्की, जिम, पुलिस अस्पताल, सी.सी.टी.एन.एस. के प्रशिक्षण कक्ष, फायर सर्विस पौड़ी का पूर्ण भौतिक रुप से निरीक्षण किया गया। स्टोर में मौजूद सामान को व्यवस्थित रुप से रखने एवं समान का सम्बन्धित थाना चौकियों/ कार्यालयों के पुलिस कर्मचारियों को समय पर आंवटित कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक निर्देशित किया गया। वर्तमान में गर्मियों का मौसम आने पर जनपद में आगजनी घटनाओं के होने पर आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस के कर्मचारियों को सम्पूर्ण फायर एक्यूपमेन्ट एवं ड्रेस धारण करने के लिए निर्देशित किया गया। फायर सर्विस में फोमटेण्डर/वाटरटेण्डर एवं फायरटेण्डर का भौतिक रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवहन शाखा में साफ-सफाई एवं परिवहन से संबधित अभिलेखों एवं वस्तुओं का रख रखाव बहुत अच्छा पाया गया। जिसमें आरक्षी 143 ना0पु0 प्रदीप को नकद पारितोषिक से पुरुष्कृत किया गया। रेडियो शाखा का निरीक्षण करने पर रेडियो शाखा में मौजूद उपकरणों का रखरखाव सही तरीके से करने एवं रेडियो शाखा के नव निर्मित भवनों का समय से निर्माण कराये जाने हेतु संचार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को लाईन परिसर कर्मचारियों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाएं रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति की देखभाल व रखरखाव ठीक रखने व अभिलेखों को अध्यावधिक करने, गाड़ियों की समय-समय पर चैकिंग कर मरम्मत कार्य ठीक से करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाईन में स्थित सीसीटीएनएस प्रशिक्षण कक्ष में सभी थानों से सभी कर्मचारियों को समय सारणी अनुसार कोर्स कराये जाने हेतु प्रभारी सीसीटीएनएस को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन में चल रहे भवन निर्माण कार्यो को समय से कराये जाने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य तेजी से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिपेन्द्र सिंह,आशुलिपिक अमर सिंह राणा, पी0आर0ओ0 उ0नि0 श मुकेश गैरोला एवं पुलिस लाइन पौडी के समस्त अधिकारी /कर्मचारी गण मौजूद रहे।

