एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने अपने पौड़ी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। एसएसपी ने आगामी 10 मार्च हो होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सभी जवान मुस्तैदी के साथ कार्य करें। पुलिस अधिकारी व जवान जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने, लंबित मामलों को जल्द निपटाने सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि महिला संबंधी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों के साथ समय-समय पर बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक करें।

