द्वारीखाल ब्लाक के दनिक गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने दनिक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई। सोमवार को द्वारखील ब्लाक के दनिक गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि लोनिवि लैंसडौन द्वारा भरग्वाड़ी गांव से दनिक, बस्वाणी, कफोलगांव तक सड़क निर्माण स्वीकृत किया है, लेकिन स्वीकृत सर्वे के बाद भी दनिक गांव को छोड़ दिया गया है। जिससे दनिक गांव को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। कहा कि स्वीकृत सर्वे के अनुसार ही ग्राम दनिक को भी सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य किया जाए। वहीं, डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और स्वीकृत सर्वे के मुताबिक ही सड़क निर्माण करते हुए दनिक गांव को भी सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक